Bhajan Click her for PDF

1 महाराज गजानंद आओजी

महाराज गजानंद आओजी म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

रणत भवन से आवो नी गजानन, संग में रिद्धि सिद्धि लावो जी,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

ब्रम्हाजी आवो देवा विष्णुजी पधारो, संग में सरस्वतीजी ले आवो,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

नांदिये सवारी शिव भोला पधारो, संग में पार्वतीजी ने लावो,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

सिंघ सवारी नवदुर्गे पधारो, संग में काळा गौरा लावो,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

लीले सवारी बाबा रामदेव आवो, संग में मेतल राणी लावो,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

तानसेन देवा थारो यश गावे, भूल्या ने राह बतावो,
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी ।
महाराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।
गणराज विनायक आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।

2 अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं, बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं, माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं, गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।

नाम जपते चलो काम करते चलो, हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।

याद आएगी उनको कभी ना कभी, कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरंम, राम नारायणं जानकी वल्लभम ।

3 हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए

हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए ….2

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए ….2
हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए ….2

मेरी आँखों के तुम तो तारे हो जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो …2
रूठे सारी दुनिया तुम रूठना नहीं मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए
हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए ….2

मेरी दुनिया को बसाये हो मेरी साँसों में तुम समाये हो ….2
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे सपनो में आते रहो वो रात चाहिए
हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए ….2

मुझ पे तेरी या काम न है फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है …2
मर न जाये श्याम तुझे याद करके जीते जी एक तुझसे मुलाकात चाहिए
हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए ….2

हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए ….2
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए ….2
हर जनम में साँवरे का साथ चाहिए सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए …

4 वीर हनुमाना अति बलवाना

वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे । 2
जो कोई आवे, अरज लगावे, सबकी सुनियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना, बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे । बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
ना कोई संगी, हाथ की तंगी, जल्दी हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
ना कोई सांगी, हांत की तंगी, जल्दी हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी, कृपा करियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी, कृपा करियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा, संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा, संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे ।

5 छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल !
आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल, बीच में मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल, श्याम वरण मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

घास खाए गैया दूध पीवे ग्वाल, माखन खावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी-छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

छोटी छोटी लकुटी छोले छोटे हाथ, बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

छोटी छोटी सखियाँ मधुबन बाग, रास राचावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

6 राधा रमण कहो

जिस देश में जिस भेष में परिवेश में रहो
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो

जिस रंग में जिस ढंग में जिस संग में रहो
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो

जिस रोग में जिस भोग में जिस योग में रहो
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो

जिस हाल में जिस काल में जिस चाल में रहो
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो

जिस धाम में जिस काम में जिस नाम में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो

7 राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम हमने वंसीवट पे देखा,
बंसी बजाते हुए, राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा...

राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन में देखा
रास रचाते हुए राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा...

राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा-देखा
गैया चराते हुए राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा...

राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा
मुरली बजाते हुए राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा...

राधा तेरा श्याम हमने सर्व जगत में देखा
राधे राधे जपते हुए, राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा...

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…

8 दुनिया चले ना श्रीराम के बिना,

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।।
सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
सीता मिले ना श्रीराम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना,
ये दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।।
लक्ष्मण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण बचे ना श्रीराम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना,
दुनिया चलें ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।।

जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात हमने समझ ली है,
रावण मरे नी श्रीराम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना,
ये दुनिया चलें ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।।

सिंहासन पे बैठे है श्रीराम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिले ना श्रीराम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना,
ये दुनिया चलें ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।।

वेदों पुराणों ने कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला,
राम ना जियेंगे हनुमान के बिना, हनुमान ना रहेंगे श्रीराम के बिना,
ये दुनिया चलें ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।।

9 कभी राम बनके कभी श्याम बनके

कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ||
तुम राम रूप में आना, तुम राम रूप में आना |
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके, चले आना प्रभुजी चले आना |
कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ||

तुम श्याम रूप में आना, तुम श्याम रूप में आना |
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके, चले आना प्रभुजी चले आना |
कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ||

तुम शिव के रूप में आना, तुम शिव के रूप में आना |
गौरा साथ लेके, डमरू हाथ लेके, चले आना प्रभुजी चले आना |
कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ||

तुम विष्णु रूप में आना, तुम विष्णु रूप में आना |
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके, चले आना प्रभुजी चले आना |
कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ||

तुम गणपति रूप में आना, तुम गणपति रूप में आना |
रीधी साथ लेके, सीधी साथ लेके, चले आना प्रभुजी चले आना |
कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ||

10 भक्तो को दर्शन दे गयी रे एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे एक छोटी सी कन्या
छोटी सी कन्या, एक छोटी सी कन्या
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है
वैष्णो नाम बता गयी रे एक छोटी सी कन्या
भक्तो ने पुछा मैया धाम क्या है
परबत त्रिकुट बता गयी रे एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है
पीला शेर बता गयी रे एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है
हलवा पूरी चना बता गयी रे एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है
चोला लाल बता गयी रे एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है
त्रिशूल चक्र बता गयी रे एक छोटी सी कन्या

11 मीठे रस से भरोडी रे, राधा रानी लागे

मीठे रस से भरोडी रे, राधा रानी लागे, मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे

यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी
व्रज्धाम राधाजू की रजधानी लागे मीठे रस से भरोडी रे, राधा रानी लागे.....

कान्हा नित मुरली मे टेरे सुमरे बरम बार कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार
रूप रंग की छबीली पटरानी लागे मीठे रस से भरोडी रे, राधा रानी लागे.....

ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई मारी जीबड़या ने भावे अब तो राधा नाम मलाई
वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे मीठे रस से भरोडी रे, राधा रानी लागे.....

राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों याम तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम
राधा नाम से सफल ज़िंदगानी लागे
मीठे रस से भरोडी रे, राधा रानी लागे, मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे

12 आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा

आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू, कोटि नमन दिगम्बरा ॥

निर्विकार ओमकार अविनाशी, तुम्ही देवाधि देव ,
जगत सर्जक प्रलय करता, शिवम सत्यम सुंदरा ॥

निरंकार स्वरूप कालेश्वर, महा योगीश्वरा ,
दयानिधि दानिश्वर जय, जटाधार अभयंकरा ॥

शूल पानी त्रिशूल धारी, औगड़ी बाघम्बरी ,
जय महेश त्रिलोचनाय, विश्वनाथ विशम्भरा ॥

नाथ नागेश्वर हरो हर, पाप साप अभिशाप तम,
महादेव महान भोले, सदा शिव शिव संकरा ॥

जगत पति अनुरकती भक्ति, सदैव तेरे चरण हो,
क्षमा हो अपराध सब, जय जयति जगदीश्वरा ॥

जनम जीवन जगत का, संताप ताप मिटे सभी,
ओम नमः शिवाय मन, जपता रहे पञ्चाक्षरा ॥

आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू, कोटि नमन दिगम्बरा ॥

कोटि नमन दिगम्बरा.. कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..